गोवा में स्थापित होगी विद्युत इकाई, न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रहेगा फोकस : मनोहर
गोवा में विद्युत उत्पादन और शहरी विकास के क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से परियोजनाओं की प्रगति जानी और शहरी विकास की नई पहलों की प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि गोवा राज्य विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर बने, इस दिशा में काम किया जाए।
राज्य की स्वयं की अपनी बिजली उत्पादन इकाई हो। इसके साथ ही न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थापित करने की भी संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए गए। वर्ततान में गोवा की 80 प्रतिशत विद्युत आवश्यकताएं राज्य के बाहर या फिर केंद्रीय पूल से की जा रही हैं। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने छतों पर सोलर प्लांट लगाने और नए बिजली कनेक्शनों की प्रक्रिया को सरल बनाने को लेकर गोवा सरकार की सराहना की। उन्होंने स्मार्ट मीटरिंग की गति को तेज करने पर जोर दिया।
मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी कार्यालयों, कालोनियों, वाणिज्यिक और औद्योगिक इकाइयों और उच्च-लोड वाले उपभोक्ताओं में स्मार्ट मीटर लगाने से डिजिटलीकरण सेवा बेहतर होगी। उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के साथ बैठक में अधिकारियों को शहरी विकास की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने राज्य में अपनी विद्युत इकाई और शहरी अवसंरचनाओं को मजबूती देने का सुझाव दिया।