ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Power Outage : बिजली गुल होने से स्पेन और पुर्तगाल में मेट्रो नेटवर्क ठप, रेल पर भी लगी ब्रेक...टेलीफोन सेवाएं बाधित

Power Outage : बिजली गुल होने से स्पेन और पुर्तगाल में मेट्रो नेटवर्क ठप, रेल पर भी लगी ब्रेक...टेलीफोन सेवाएं बाधित
Advertisement

बार्सिलोना, 28 अप्रैल (एपी)

Power Outage : बिजली गुल होने के कारण स्पेन और पुर्तगाल में सोमवार को मेट्रो और रेलवे सेवाएं रुक गईं, टेलीफोन सेवाएं बाधित हो गईं। इबेरियन प्रायद्वीप में रहने वाले पांच करोड़ लोगों के लिए ट्रैफिक लाइट और एटीएम मशीनें बंद हो गईं।

Advertisement

स्पेन की बिजली वितरक कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने कहा कि देश और पड़ोसी पुर्तगाल में पूरी तरह से बिजली बहाल करने में छह से 10 घंटे लग सकते हैं। कंपनी ने कहा कि अपराह्न तक प्रायद्वीप के उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में वोल्टेज धीरे-धीरे बहाल हो रहा था। कंपनी ने इस बड़ी विद्युत कटौती के कारणों पर अटकलें लगाने से इनकार कर दिया।

पुर्तगाली राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र ने एक बयान जारी कर कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यह कटौती साइबर हमले के कारण था। रेड इलेक्ट्रिका के परिचालन प्रमुख एडुआर्डो प्रीतो ने बताया कि यह अभूतपूर्व घटना है। उन्होंने इस घटना को “असाधारण और अभूतपूर्व” बताया। प्रभावित इलाकों में स्पेन और पुर्तगाल की राजधानी भी शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Blackout in SpainDainik Tribune newsEuropeHindi Newslatest newsPortugalPower Outageदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज