Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिजली कटौती, स्कूल फीस वृद्धि, जलसंकट हैं भाजपा की दिल्ली सरकार की उपलब्धियां : आप

रेखा सरकार के 100 दिन पर आम आमदी पार्टी ने साधा निशाना, पेश किया रिपोर्ट कार्ड 
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नई दिल्ली में भाजपा सरकार के पहले 100 दिनों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष की नेता आतिशी, आप के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज व अन्य। एजेंसी
Advertisement
नयी दिल्ली, 29 मई (एजेंसी)

दिल्ली में भाजपा सरकार 30 मई को 100 दिन पूरे कर रही है। उससे पहले बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सरकार का 15 सूत्री ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी किया और सत्तारूढ़ भाजपा पर राष्ट्रीय राजधानी को अराजकता एवं अव्यवस्था की स्थिति में पहुंचाने का आरोप लगाया।

Advertisement

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, भाजपा सरकार 100 दिन में विकास के बजाय अराजकता लेकर आई है। उन्होंने राज्य सरकार पर पहले से चल रहे अच्छे कामों को रोकने का आरोप लगाया। आप के रिपोर्ट कार्ड में नागरिक मुद्दों और पूरा नहीं करने के वादों की एक श्रृंखला रखी गयी।

आप द्वारा व्यक्त की गयी मुख्य चिंताओं में शहर में लगातार और लंबे समय तक बिजली कटौती, बिजली शुल्क में सात से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी, निजी स्कूलों की बढ़ती फीस और गंभीर जल संकट शामिल हैं। कई इलाकों में नलों से सीवर का पानी बहने का दावा किया गया है।

आतिशी ने यह भी बताया कि शहर ने इस गर्मी में अपने सबसे खराब प्रदूषण स्तर को दर्ज किया, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 को पार कर गया। आप की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भाजपा ने मोहल्ला क्लीनिक और फरिश्ते योजना जैसी महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी हैं।

उसमें राज्य सरकार पर बस मार्शलों को स्थायी नौकरी देने में विफल रहने और सरकारी कार्यालयों से बी आर आंबेडकर की तस्वीरें हटाने का भी आरोप लगाया गया है। इसके अतिरिक्त, आप ने प्रमुख चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया, जिसमें महिलाओं के लिए 2,500 रुपये मासिक सहायता और 500 रुपये में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर शामिल हैं।

आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने आतिशी के साथ प्रेसवार्ता में कहा, दिल्ली में 27 साल बाद यह भाजपा की बड़ी राजनीतिक वापसी है। उनके पास चार इंजन वाली सरकार है - केंद्र, एमसीडी, उपराज्यपाल और अब राज्य - लेकिन अपने पहले 100 दिनों में उन्होंने केवल 100 झूठ बोले हैं।

Advertisement
×