Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PGI रोहतक में हुआ साइबर सेल ASI संदीप लाठर का पोस्टमार्टम, जुलाना में होगा अंतिम संस्कार

IPS पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत कुमार सहित तीन पर FIR दर्ज होने के बाद परिवार पोस्टमॉर्टम को हुआ राजी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक जिले के लाढौत गांव में दिवंगत एएसआई संदीप लाठर के गमगीन परिवार के सदस्य। ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

ASI SANDEEP LATHAR: रोहतक में साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर का पोस्टमॉर्टम बुधवार सुबह रोहतक PGI में हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पोस्टमार्टम के लिए सुबह 8 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन परिजनों के देर से पहुंचने और एफआईआर की मांग को लेकर हुए विवाद के कारण प्रक्रिया में देरी हुई। पुलिस अधिकारी सुबह से ही PGI के शवगृह में मौजूद थे।

Advertisement

एएसआई के परिजन दिवंगत आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई. पूरन कुमार की पत्नी एवं आईएएस अधिकारी अमनीत कुमार, उनके साले विधायक अमित रतन, और गनमैन सुशील कुमार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े थे। गत देर शाम प्रशासन और परिवार के बीच सहमति बनने के बाद एएसआई का शव पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि अभी एफआईआर की कापी सार्वजनिक नहीं की गई है।

Advertisement

रोहतक पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आईएएस अमनीत कुमार, विधायक अमित रतन और जेल में बंद गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला एएसआई संदीप की पत्नी संतोष लाठर की शिकायत पर दर्ज किया गया।

बताया जा रहा है कि एएसआई संदीप लाठर की जांच के लिए भी एसआईटी गठित की जाएगी, इसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी। वीरवार करीब डेढ़ बजे मृतक एएसआई संदीप लाठर के शव का पोस्टमार्टम पूरा हुआ। पीजीआइ के डॉक्टरों के एक पैनल की देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया।

पोस्टमार्टम के बाद अब एएसआई संदीप का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जुलाना (जिला जींद) में किया जाएगा। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए लाढ़ौत, PGI रोहतक और जुलाना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

गौरतलब है कि एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार को खेत में बने कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो वायरल किया था और चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था। सुसाइड नोट में उन्होंने दिवंगत एडीजीपी वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और दबाव के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था कि पूरन कुमार के रोहतक रेंज में तबादले के बाद भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को आईजी कार्यालय में तैनात किया गया और उनसे अनैतिक कार्य करवाए गए।

Advertisement
×