मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Pooja Bhatt: पूजा भट्ट ने बताया अब शराब पीती हैं या नहीं, लिखा- शुक्रिया, मेहरबानी, करम

Pooja Bhatt: लिखा- आज शराब छोड़े आठ वर्ष हो गए
पूजा भट्ट। फोटो स्रोत पूजा भट्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट से
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा)

Pooja Bhatt: नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सोमवार को कहा कि उन्हें शराब से दूरी बनाए आठ वर्ष हो गए और इस पूरी यात्रा में जीवन काफी बदल गया है।

Advertisement

'डैडी', 'दिल है कि मानता नहीं' और 'सड़क' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर पूजा भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर जीवन से जुड़ी यह जानकारी साझा की।

पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी सेल्फी साझा की जिसमें लिखा हुआ था, ‘‘आज शराब छोड़े आठ वर्ष हो गए। शुक्रिया, मेहरबानी, करम।''

इस पोस्ट में उन्होंने स्कॉटलैंड के लेखक जोहान हैरी का एक उद्धरण भी साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘तुम अकेले नहीं हो, हम तुमसे प्रेम करते हैं।' हमें नशे के आदी लोगों के प्रति सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत तौर पर इसी प्रकार का बर्ताव करना चाहिए।''

भट्ट ने लिखा, ‘‘हम नशा करने वालों के लिए सौ वर्षों से नफरत के गीत गाते आ रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें हमेशा से ही उनके लिए प्रेम गीत गाने चाहिए थे... क्योंकि नशे की लत का विपरीत संयम नहीं है, बल्कि नशे की लत का विपरीत संबंध है। जोहान हैरी।''

पूजा भट्ट ने शराब पीने की अपनी लत के बारे में कई बार खुलकर बात की है। भट्ट ने कहा था कि उन्हें लगा कि वह ‘‘लत के जाल में फंस गई हैं और इससे बाहर निकलने का एकमात्र तरीका यही है कि मैं खुद इसे स्वीकार करूं'' और बस फिर मैंने शराब पीनी छोड़ दी।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsEntertainment NewsHindi NewsPooja BhattPooja Bhatt Alcohol Addictionपूजा भट्टपूजा भट्ट शराब लतबॉलीवुड समाचारमनोरंजन समाचारहिंदी समाचार
Show comments