रोहतक PGI के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पुलिस जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत
रोहतक, 20 जून (अनिल शर्मा/निस)
Rohtak News: पीजीआई रोहतक स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक पुलिसकर्मी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में मृतक पुलिसकर्मी की तैनाती झज्जर जिले में बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू किया गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से छानबीन कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह घटना हुई। आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा तकनीकी जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।