नवाब मलिक के खिलाफ समीर वानखेड़े केस में पुलिस दाखिल करेगी क्लोजर रिपोर्ट
मुंबई, 21 जनवरी (एजेंसी) मुंबई पुलिस ने बंबई हाईकोर्ट को सूचित किया है कि उसने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक के खिलाफ दायर किए गए...
Advertisement
मुंबई, 21 जनवरी (एजेंसी)
मुंबई पुलिस ने बंबई हाईकोर्ट को सूचित किया है कि उसने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक के खिलाफ दायर किए गए अत्याचार अधिनियम के मामले की जांच की है और सबूतों के अभाव में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने का फैसला किया है। वानखेड़े ने 2022 में उपनगरीय गोरेगांव पुलिस में मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पिछले वर्ष वानखेड़े ने अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उनकी शिकायत पर पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया था और मामला सीबीआई को सौंपे जाने का अनुरोध किया था।
Advertisement
Advertisement
×