Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Police Station Mein Bhoot : भूतों की गिरफ्त में पुलिस स्टेशन... मनोज बाजपेयी ने शुरु की नई फिल्म की शूटिंग

मनोज बाजपेयी ने शुरू की राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत' की शूटिंग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह लगभग 30 वर्षों के बाद फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के साथ फिर से जुड़कर रोमांचित महसूस कर रहे हैं।

बाजपेयी ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन में भूत की शूटिंग शुरू। ‘सत्या' से लेकर अब तक... कुछ सफर पूरे होने के लिए ही होते हैं। लगभग तीन दशक बाद राम गोपाल वर्मा के साथ हमारी नई हॉरर कॉमेडी ‘पुलिस स्टेशन में भूत' के लिए फिर से जुड़कर बहुत खुश हूं। यह बेहद खास है।

Advertisement

वर्मा ने कहा कि बाजपेयी के साथ काम करना पुरानी यादें ताजा करने वाला और रोमांचकारी है। उन्होंने एक बयान में कहा कि फिल्म ‘सत्या' के बाद मनोज के साथ दोबारा काम करना पुरानी यादों और रोमांच दोनों को ताजा करने वाला है।

उन्होंने आगे कहा कि डर तब सबसे भयावह हो जाता है जब वह सुरक्षा के सर्वोच्च प्राधिकार को चुनौती देता है। पुलिस स्टेशन शक्ति का सर्वोच्च प्रतीक होता है। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिका में हैं।

Advertisement
×