ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हैदराबाद में डिवाइडर से टकराई पुलिस अफसरों की कार, दो DSP की मौत

Hyderabad News: तेलंगाना में हैदराबाद के पास शनिवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की मौत हो गई जबकि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत दो अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार पुलिस...
वीडियोग्रैब।
Advertisement

Hyderabad News: तेलंगाना में हैदराबाद के पास शनिवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की मौत हो गई जबकि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार पुलिस अधिकारी आधिकारिक काम से कार से विजयवाड़ा से हैदराबाद आ रहे थे। पुलिस के अनुसार हैदराबाद के पास चौटुप्पल में कार के आगे चल रहे एक वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये और उस वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकरा गई।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और सामने से आ रहे एक अन्य वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार इस हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस की गुप्तचर सुरक्षा इकाई में कार्यरत दो उपाधीक्षकों की मौत हो गई जबकि एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और वाहन चालक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Advertisement