Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्ली की जंग में पानी को लेकर ‘जहरीली’ सियासत

नायब सैनी और केजरीवाल आमने-सामने, दोनों पक्ष पहुंचे चुनाव आयोग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर लौटते हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एवं भूपेंद्र यादव (बाएं) और दिल्ली की सीएम आतिशी एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान। - मुकेश अग्रवाल
Advertisement

चंडीगढ़/ नयी दिल्ली, 28 जनवरी (ट्रिन्यू/ एजेंसी)

दिल्ली की चुनावी जंग में पानी को लेकर ‘जहरीली’ सियासत तेज हो गयी है। यमुना के पानी में जहर मिलाने के अरविंद केजरीवाल के आरोप पर भाजपा ने उन्हें जमकर घेरा। भाजपा विधायकों और मंत्रियों की अगुवाई में पूरे हरियाणा में धरने-प्रदर्शन के साथ केजरीवाल के पुतले फूंके गये। हरियाणा के सभी भाजपा सांसदों ने दिल्ली में प्रेसवार्ता में कहा कि केजरीवाल दिल्लीवासियों के बीच डर पैदा करने की चेष्टा कर रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वह मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। इस बीच, दोनों दलों के नेता चुनाव आयाेग पहुंचे। उधर, दिल्ली जल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिल्पा शिंदे ने केजरीवाल के दावे को गलत बताया।

Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और भूपेंद्र यादव के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सैनी ने एक रिपोर्ट साैंपी, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली को पानी करियर लिंक चैनल (सीएलसी) और दिल्ली ब्रांच के माध्यम से दिया जाता है। झज्जर और गुरुग्राम को भी इसी चैनल के माध्यम से पानी दिया जाता है। दिल्ली को 1049 क्यूसिक पानी दिया जा रहा है, मगर वजीराबाद के पास बने पोंड में टैंकर का गंदा पानी डालने से अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है।

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर आरोप लगाया कि भाजपा नीत हरियाणा सरकार जानबूझकर यमुना नदी में खतरनाक स्तर तक अमोनिया छोड़ रही है। मुलाकात के बाद आतिशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘यमुना में अमोनिया का स्तर 7 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) तक बढ़ गया है, जो दिल्ली के जल उपचार संयंत्रों की शोधन क्षमता से अधिक है।’ भगवंत मान ने कहा, ‘हमने यमुना में जहरीले जल की भरपाई के लिए मुनक नहर से अतिरिक्त पानी छोड़ने की मांग की है।’

जहां पैदा हुए उसी माटी का किया अपमान : नायब

नयी दिल्ली में मंगलवार को पत्रकारों से मुखातिब हरियाणा के भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह, रामचंद्र जांगड़ा, किरण चौधरी एवं रेखा शर्मा। - मुकेश अग्रवाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि घटिया और झूठ की राजनीति करने के मामले में केजरीवाल का कोई सानी नहीं है। केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया जहां वह पैदा हुए हैं। सैनी ने एक वीडियो जारी कर केजरीवाल से सवाल किया कि इंजीनियरों ने किस तरह निष्कर्ष निकाला कि पानी में जहर है। केजरीवाल बताएं कि कौन सा जहर डाला गया और कितने टन डाला गया। हरियाणा-दिल्ली के बॉर्डर पर पानी को कैसे रोका गया। क्या इसके लिए कोई दीवार बनाई गयी। अगर पानी जहरीला था तो उससे कितनी मछलियां मरीं। वह पानी गया कहां। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी सभा में केजरीवाल को चुनौती दी कि वह उस रिपोर्ट को सार्वजनिक करें जिसके आधार पर उन्होंने आरोप लगाया है।

गंदी राजनीति से बाज आये भाजपा : केजरीवाल

िल्ली की सीएम आतिशी एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान। - मुकेश अग्रवाल

आप प्रमुख केजरीवाल ने नायब सैनी पर पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

केजरीवाल ने कहा, ‘यह पाप है, आपको लोगों के अभिशाप का सामना करना पड़ेगा। वे मेरे खिलाफ मुकदमा दायर करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने मुझे जेल भेजा, क्या अब मुझे फांसी पर चढ़ा देंगे? दिल्ली के लोगों को ‘जहरीला पानी’ पीकर नहीं मरने दूंगा। भाजपा अपनी गंदी राजनीति से बाज आये। हरियाणा के मुख्यमंत्री यमुना में स्वच्छ पानी छोड़ें।’

Advertisement
×