Poisonous Cough Syrup Dispute : कफ सिरप कांड पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग
‘जहरीले' कफ सिरप मामले की न्यायिक जांच हो: कांग्रेस
Poisonous Cough Syrup Dispute : कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में ‘जहरीला' कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत होने के मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दोनों प्रदेशों में ‘जहरीले' कफ सिरप से बच्चों की मौत को लेकर भाजपा की सरकारों पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया।
सिंघार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ छिंदवाड़ा में 16 बच्चों की मौत हो गई। हमारे स्थानीय विधायक ने कई बार सरकार को चेताया, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। मामला जब ज्यादा बढ़ा तो एक बच्ची का शव कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया गया।'' उन्होंने दावा किया कि राज्य में बच्चों की मौत होती रही और मुख्यमंत्री मोहन यादव असम के काजीरंगा पार्क में घूम रहे थे।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला कहते हैं कि कफ सिरप से कोई मृत्यु नहीं हुई है और वह कफ सिरप बनाने वाली कंपनी को क्लीनचिट देते रहे। आखिर ये कैसी संवेदनहीन सरकार है और उप मुख्यमंत्री का दवा कंपनी से क्या रिश्ता है?'' सिंघार का कहना है कि भारत सरकार ने बीते तीन अक्टूबर को कफ सिरप को लेकर परामर्श जारी किया था, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार नहीं जागीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अब साफ हो गया है कि इसके पीछे भारी भ्रष्टाचार है। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘बच्चों की मौत के मामले में न्यायिक जांच हो। मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले और मृतक के परिवारों का इलाज में जितना पैसा खर्च हुआ है, उतनी राशि उन्हें मिलनी चाहिए।'' टीकाराम जूली ने आरोप लगाया, ‘‘राजस्थान और मध्य प्रदेश, दोनों जगह पर्ची वाले मुख्यमंत्री हैं। ये लोग फैसला नहीं ले पाते और फैसला सीधा दिल्ली से आता है।''
उनका कहना है कि राजस्थान सरकार ने अभी तक कोई आदेश नहीं दिया है कि जहरीला कफ सिरप लोगों को नहीं दिया जाए। राजस्थान में कांग्रेस सरकार देश में सबसे पहले ‘स्वास्थ्य का अधिकार' योजना लाई थी लेकिन आज भाजपा सरकार ने ऐसी हालत बना दी है कि लोगों को सही इलाज ना मिलने के कारण जान गंवानी पड़ रही है।'' उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की 'पर्ची सरकार' आज 'उड़न खटोला सरकार' बन चुकी है तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ज्यादातर समय ‘दिल्ली दरबार' में हाजिरी लगाने में व्यस्त रहते हैं।