Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PNB Scam : सीबीआई ने पूरक आरोपपत्र किया दाखिल, नीरव मोदी की बहन को बनाया आरोपी

दंपति को धन शोधन मामले में आरोपी के तौर पर नामजद किया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 24 मार्च (भाषा)

सीबीआई ने सोमवार को करोड़ों डॉलर के पीएनबी घोटाले में एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें मुख्य आरोपी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मेहता को मामले में आरोपी बनाया गया है। विशेष लोक अभियोजक ए लिमोसिन ने विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आरोपपत्र प्रस्तुत किया गया।

Advertisement

मेहता के अलावा आरोपपत्र में नामजद अन्य आरोपियों में फायरस्टार समूह की कंपनी के अधिकारी आदित्य नानावटी भी शामिल हैं। बेल्जियम की नागरिक मेहता को आरोपी बनाया गया है, क्योंकि वह कथित तौर पर पीएनबी से प्राप्त ‘लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग' (एलओयू) के माध्यम से प्राप्त धनराशि की लाभार्थियों में से एक हैं। हालांकि, सीबीआई ने उनके पति और ब्रिटिश नागरिक मयंक गुप्ता को मामले में आरोपी के तौर पर नामजद नहीं किया है।

दंपति को धन शोधन मामले में आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। ईडी मामले में हालांकि वे सरकारी गवाह बन गए हैं। नीरव मोदी और उसके मामा इस मामले में मुख्य आरोपी हैं।

Advertisement
×