ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अपने सोशल मीडिया अकाउंट नारी शक्ति को सौंपेंगे पीएम

मन की बात में ऐलान, महिला दिवस पर करेंगे अनूठी पहल
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (एजेंसी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वह नारी शक्ति को समर्पित एक पहल करने जा रहे हैं। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 119वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक्‍स और इंस्‍टाग्राम जैसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक दिन के लिए कुछ ऐसी प्रेरक महिलाओं को सौंपेंगे, जिन्‍होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं, नवाचार किया है या अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं से इस प्रयोग का हिस्सा बनने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे उनकी उपलब्धियों को देश व दुनिया तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

Advertisement

मोदी ने युवाओं की भागीदारी से अंतरिक्ष और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में आ रही नयी क्रांति पर प्रकाश डाला। इसरो के 100वें प्रक्षेपण मिशन की सफलता को रेखांकित करते हुए उन्होंने युवाओं से एक दिन वैज्ञानिक के रूप में बिताने का आह्वान किया। मोदी ने कहा, ‘अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी दिन चुन सकते हैं। उस दिन किसी रिसर्च लैब, तारामंडल या अंतरिक्ष केंद्र जरूर जाएं। इसे लेकर विज्ञान को लेकर आपकी जिज्ञासा और बढ़ेगी।'

खाने के तेल में 10% कटौती की सलाह :

प्रधानमंत्री ने स्वस्थ देश के लिए मोटापे की समस्या से निपटने पर बल देते हुए देशवासियों से खाने के तेल की खपत में 10 प्रतिशत की कटौती करने का आह्वान किया। उन्होंने एक शोध का हवाला देते हुए कहा कि आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है। बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गयी है। प्रधानमंत्री ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और बॉक्सिंग खिलाड़ी निखत जरीन सहित कुछ अन्य हस्तियों के ऑडियो संदेश भी श्रोताओं को सुनाए और लोगों से मोटापे को कम करने के लिए उपाय करने का आग्रह किया।

Advertisement