मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

PM नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे करेंगे राष्ट्र को संबोधित, कर सकते हैं कोई बड़ी घोषणा

Narendra Modi address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह उनका 12 मई के बाद देश के नाम संबोधन होगा। उस समय भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों को ध्वस्त करते हुए ‘ऑपरेशन...
Advertisement

Narendra Modi address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह उनका 12 मई के बाद देश के नाम संबोधन होगा। उस समय भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों को ध्वस्त करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह संबोधन नवरात्रि की पूर्व संध्या पर होने जा रहा है और इसमें प्रधानमंत्री किसी बड़ी घोषणा की संभावना है।

Advertisement

12 मई को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, “हर आतंकवादी जान ले कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने की साजिश का अंजाम क्या होगा।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को न्याय की अटल प्रतिज्ञा बताया था।

मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान भारत की सीमाओं पर हमला करने की तैयारी कर रहा था, लेकिन भारत ने उसे उसके मुख्यालय में ही निशाना बना दिया। प्रधानमंत्री ने इसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में “नई मिसाल” करार दिया था।

पाकिस्तान पर सख्त रुख

प्रधानमंत्री ने साफ कहा था कि अब पाकिस्तान के साथ किसी भी बातचीत का केंद्र बिंदु केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) होगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन आतंकवाद का युग भी नहीं है। मोदी ने जोर देकर कहा था, “आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस ही बेहतर दुनिया की गारंटी है।”

आज का संबोधन ऐसे समय हो रहा है, जब देशभर में नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर बड़ी नीति संबंधी घोषणा या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा संदेश दे सकते हैं। हालांकि अभी तक संबोधन की रूपरेखा सामने नहीं आई है। देशवासियों की निगाहें शाम 5 बजे होने वाले इस संबोधन पर टिकी हुई हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsNarendra ModiNarendra Modi addressPM ModiPM Modi addressनरेंद्र मोदीनरेंद्र मोदी संबोधनपीएम मोदीपीएम मोदी संबोधनहिंदी समाचार
Show comments