पीएम मोदी के वादे झूठे, झांसे में न आएं : केजरीवाल
नयी दिल्ली, 29 जून (एजेंसी)दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को झुग्गीवासियों से भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के तोड़फोड़ अभियान के खिलाफ प्रदर्शन करने का आग्रह किया। उन्होंने भविष्य के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस दोनों को खारिज करने की अपील की। केजरीवाल ने झुग्गी-झोपड़ियों को उजाड़े जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था ‘जहां झुग्गी, वहां मकान', लेकिन उनके कहने का मतलब था ‘जहां झुग्गी, वहां मैदान'। उनके वादे झूठे हैं और मैं आपसे आग्रह करता हूं कि भविष्य में उनके झांसे में न आएं।'
उन्होंने आरोप लगाया कि हमने एक बेहतरीन दिल्ली सौंपी थी। लेकिन इन लोगों (भाजपा सरकार) ने शहर को बर्बाद कर दिया। यहां लंबी अवधि की बिजली कटौती हो रही है, विद्यालयों की फीस बढ़ा दी गई है तथा उनके (दिल्ली सरकार के) मंत्री और विधायक दिल्ली को लूटने में व्यस्त हैं। केजरीवाल ने झुग्गीवासियों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि यहां 40 लाख झुग्गीवासी हैं। अगर आप सड़कों पर उतरेंगे तो वे तोड़फोड़ रोकने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अन्ना (हजारे) आंदोलन जंतर-मंतर से शुरू हुआ और कांग्रेस को सत्ता से हटा दिया। यहां से एक नया आंदोलन शुरू होगा और भाजपा की सत्ता पर पकड़ भी डगमगा जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ‘भाई-बहन' की तरह हैं।