ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

BRICS शिखर सम्मेलन के इतर PM मोदी की कूटनीतिक पहल, क्यूबा व मलेशिया के प्रमुखों से मिले

रियो डि जेनेरियो, 7 जुलाई (भाषा) BRICS Summit: रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें BRICS शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यूबा और मलेशिया के राष्ट्राध्यक्षों से अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकों में मुलाकात की। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल...
Advertisement

रियो डि जेनेरियो, 7 जुलाई (भाषा)

BRICS Summit: रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें BRICS शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यूबा और मलेशिया के राष्ट्राध्यक्षों से अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकों में मुलाकात की। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल बरमूडेज के साथ मोदी ने औषधि, जैव प्रौद्योगिकी, आयुर्वेद, यूपीआई और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की, वहीं मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापार, निवेश और आसियान सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल बरमूडेज ने रविवार को 17वें BRICS शिखर सम्मेलन से इतर एक बैठक के दौरान औषधि क्षेत्र, जैव प्रौद्योगिकी, पारंपरिक चिकित्सा और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के एक आधिकारिक बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने आयुर्वेद, ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस' (यूपीआई), आपदा प्रबंधन और दक्षता विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

बयान में बताया गया कि दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य, महामारी और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों सहित उन मुद्दों पर काम करने पर सहमति व्यक्त की जो ‘ग्लोबल साउथ' के लिए चिंता का विषय हैं। इसमें कहा गया कि उन्होंने बहुपक्षीय क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग की सराहना की।

‘ग्लोबल साउथ' से तात्पर्य उन देशों से है, जो प्रौद्योगिकी और सामाजिक विकास के मामले में कम विकसित माने जाते हैं। ये देश मुख्यतः दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित हैं। इसमें अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका के देश शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें BRICS शिखर सम्मेलन के इतर क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल बरमूडेज से मुलाकात की।'' उन्होंने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग, जैव प्रौद्योगिकी, औषधि, आयुर्वेद एवं पारंपरिक चिकित्सा, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एवं यूपीआई, आपदा प्रबंधन और दक्षता विकास के क्षेत्रों सहित भारत-क्यूबा संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया।''

मोदी एवं मलेशियाई प्रधानमंत्री ने संबंधों की समीक्षा की, क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने रविवार को यहां 17वें BRICS शिखर सम्मेलन से इतर अपने मलेशियाई समकक्ष अनवर बिन इब्राहिम से मुलाकात कर क्षेत्रीय सुरक्षा एवं द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर उनके साथ चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि दोनों नेताओं ने अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री इब्राहिम की भारत की राजकीय यात्रा के बाद से भारत-मलेशिया संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की, जिसमें व्यापार एवं निवेश, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन और लोगों के बीच आपसी संबंधों पर विशेष ध्यान दिया गया।

मंत्रालय ने बताया कि मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए इब्राहिम को धन्यवाद दिया और आपसी चिंता के मुद्दों पर मलेशिया के समर्थन की सराहना की। उसने बताया कि दोनों ने क्षेत्रीय सुरक्षा एवं बहुपक्षीय क्षेत्र में सहयोग पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र संगठन (आसियान) की सफल अध्यक्षता के लिए मलेशिया को बधाई दी। बयान में कहा गया कि उन्होंने आसियान-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा का शीघ्र निष्कर्ष निकालने समेत आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए मलेशिया के निरंतर समर्थन का स्वागत किया।

Advertisement
Tags :
BRICS summitBRICS शिखर सम्मेलनHindi NewsNarendra ModiPM Modi at BRICSRio de JaneiroWorld newsनरेंद्र मोदीब्रिक्स में पीएम मोदीरियो डी जेनेरियोवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार