Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PM Modi Birthday : बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज में दी पीएम को बधाई, धर्मेंद्र बोले - उन्होंंने कई मायनों में बदला देश का चेहरा

धर्मेंद्र, शाहरुख, आलिया समेत कई हस्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

PM Modi Birthday : सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जितेंद्र, शाहरुख खान व अन्य प्रमुख हस्तियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व, समर्पण एवं राष्ट्र के प्रति योगदान की सराहना की। सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों के वीडियो संदेश साझा किए, जिनमें आशा भोसले, आलिया भट्ट, आमिर खान जैसे देश के बड़े कलाकार शामिल थे।

धर्मेंद्र ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी को ‘भारत के महान सपूतों में से एक' करार दिया, जिन्होंने राष्ट्र का विकास और उत्थान किया है। उन्होंने कहा, “आज, मैं उस महान मां को भी नमन करता हूं, जिन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया। आपके आगमन (प्रधानमंत्री बनने के बाद से) के बाद से हमारे देश का चेहरा कई मायनों में बदल गया है और यह अपार खुशी देता है।” धर्मेंद्र ने कुछ दिन पहले उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी किया।

Advertisement

उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले मैं जब थोड़ा अस्वस्थ था, तब आपने व्यक्तिगत रूप से फोन कर मुझे प्रोत्साहित किया और कहा ‘धर्मेंद्र, स्वस्थ रहें। आपके शब्दों ने मुझे बहुत साहस और ऊर्जा दी। मुझे बहुत खुशी हुई कि हमारे प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से मुझसे बात की और मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। ऐसा लगा जैसे आपका स्नेह और प्यार सचमुच मेरे साथ था।” जितेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी खूबी लोगों को सहज महसूस कराने की उनकी क्षमता है। दिग्गज अभिनेता ने कहा कि कोई भी उनके साथ कुछ भी साझा कर सकता है और वे जिनसे भी मिलते हैं, उन्हें कभी नहीं भूलते।

जितेंद्र ने कहा “उनकी (प्रधानमंत्री मोदी की) याददाश्त अद्भुत है। मैं कहूंगा कि छह लोगों के परिवार में भी सभी को खुश रखना मुश्किल है लेकिन 140 करोड़ लोगों के कल्याण के बारे में सोचना और उन्हें एक साथ नेतृत्व देना वाकई उल्लेखनीय है। जब अमेरिका की संसद में मोदी के लिए तालियां बजती हैं, तो यह भारत के लोगों के लिए गर्व का क्षण होता है।” अभिनेता ने कहा, “उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) बहुत अच्छा काम किया है और मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और देश को आगे बढ़ाने के उनके निरंतर प्रयासों की कामना करता हूं।”

शाहरुख ने ‘एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक' के प्रधानमंत्री मोदी के सफर को बेहद प्रेरणादायक बताया। शाहरुख ने कहा, “इस सफर में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और राष्ट्र के प्रति समर्पण साफ दिखाई देता है। सच तो यह है कि सर, 75 साल की उम्र में भी आपकी गति और ऊर्जा हम जैसे युवाओं से भी बढ़कर है। इसलिए मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ, फिट और खुश रहें।” आशा भोसले ने प्रधानमंत्री के अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली की सराहना की। उन्होंने कहा, “हमारे लिए अपना घर चलाना मुश्किल है और वह (प्रधानमंत्री मोजी) इतने बड़े देश, भारत को संभाल रहे हैं। उनका अनुशासन बहुत अच्छा है। वह तड़के चार बजे उठते हैं, योग करते हैं।

आशा ने कहा, “मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में बुरा बोलते नहीं सुना। मुझे लगता है कि वह बहुत नेकदिल इंसान हैं। जब मैं उनके भाषण सुनती हूं, तो वह हमेशा लोगों को हंसाते हैं, कविताएं सुनाते हैं, चुटकुले सुनाते हैं और परेशानियों का भी हंसते हुए मुकाबला करते हैं। यह वाकई काबिले तारीफ है। ईश्वर उन्हें लंबी उम्र दे और वह हमेशा हमारे साथ ऐसे ही रहें।” आमिर ने भी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं और कहा, “भारत के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस खुशी के मौके पर हम आपकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और यह भी कि आप देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाते रहें।”

आलिया ने कहा, “आपका नेतृत्व हमारे महान राष्ट्र के भविष्य को आकार देता रहे और हमें भी प्रगति की ओर ले जाए। आपका स्वास्थ्य, शक्ति और सफलता सदैव अटल रहे।” अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, “नरेन्द्र मोदी जी, आपके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। आप भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। जन्मदिन मुबारक हो, कैप्टन।” रितेश देशमुख, कंगना रनौत, सोनू सूद, परेश रावल, जैकी श्रॉफ, हेमा मालिनी, सुनील शेट्टी और किरण खेर जैसी अन्य हस्तियों ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

Advertisement
×