PM मोदी 9 सितंबर को पंजाब दौरे पर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे
PM Modi Punjab visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे और राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम तय कर लिया गया है और रविवार सुबह पंजाब सरकार के साथ साझा किया गया।
पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि की है।
Prime Minister Shri Narendra Modi is deeply concerned about the flood situation in Punjab and is closely monitoring it. He is visiting Punjab on September 9 to personally assess the local conditions and understand the ground realities to provide maximum assistance to the people…
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) September 7, 2025
जाखड़ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की बाढ़ स्थिति को लेकर गहरी चिंता में हैं और लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। वह 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे ताकि स्थानीय हालात को व्यक्तिगत रूप से समझ सकें और पंजाब की जनता को अधिकतम सहायता मिल सके।”
राज्य भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान को हालात का आकलन करने के लिए भेजा गया था।
यह भी पढ़ें:Punjab flood: बाढ़ से पंजाब में 13,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, हर तरफ दिख रहा तबाही मंजर
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार की दो टीमों ने पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए दौरा किया था। वे अपनी रिपोर्ट जल्द ही केंद्र सरकार को सौंपेंगी। भारत सरकार पंजाब की जनता के साथ मजबूती से खड़ी है।”
प्रधानमंत्री 9 सितंबर को कांगड़ा से पंजाब आएंगे। वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और पठानकोट में उतरकर पंजाब सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करने की संभावना है।