PM Modi Talk to Iran President : पीएम मोदी की शांति पहल, ईरान-इजरायल तनाव कम करने के लिए राष्ट्रपति पेजेशकियान से की बात
नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा)
PM Modi Talk to Iran President : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से बातचीत की तथा ईरान एवं इजराइल के बीच तनाव को संवाद और कूटनीति के माध्यम से घटाने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी और ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियान के बीच फोन पर यह बातचीत अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी किए जाने के कुछ ही घंटे बाद हुई। इस बमबारी से क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया। मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने तनाव बढ़ने पर ‘गहरी चिंता' जतायी।
मोदी ने कहा, ‘‘ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान से बात की। हमने वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता जतायी।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने तनाव तत्काल कम करने की अपील की और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता बहाल करने के लिए संवाद और कूटनीति का मार्ग अपनाने की अपील की।''