Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिहार में बोले PM मोदी, आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी

काराकाट (बिहार), 30 मई (भाषा) Modi Bihar tour: बिहार के दो दिवसीय दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
काराकाट में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी। वीडियोग्रैब
Advertisement

काराकाट (बिहार), 30 मई (भाषा)

Modi Bihar tour: बिहार के दो दिवसीय दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी। मोदी ने काराकाट में एक रैली में कहा, ‘‘ पहलगाम हमले के एक दिन बाद मैंने बिहार का दौरा किया था और कहा था कि आतंकवादी शिविर नष्ट कर दिए जाएंगे। मैंने वह वादा पूरा किया।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों पर हमला किया। उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि भारत इतने बड़े फैसले ले सकता है।'' प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी उन्होंने कहा कि बिहार के युवा भारतीय सशस्त्र बलों में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

0000000000000

मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर सामाजिक न्याय की आड़ में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों को धोखा देने का शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन के ये घटक अब बिहार में ‘‘फिर से सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं।'' बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

प्रधानमंत्री ने काराकाट रैली में कहा, ‘‘कांग्रेस और राजद के नेताओं ने सामाजिक न्याय की आड़ में एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों को सिर्फ धोखा दिया। वे आज गरीबों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं... अब इन दलों के नेता फिर से सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं।''

मोदी ने राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘उन्होंने और उनके परिवार ने बिहार में राजद शासन के दौरान गरीब लोगों से जमीन छीन ली। उन्होंने गरीबों की बेहतरी के बारे में कभी नहीं सोचा। वह जंगल राज था...मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के समग्र विकास के लिए बहुत कुछ किया। हम विकसित बिहार के बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं कर सकते।''

Advertisement
×