मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अररिया में बोले PM मोदी- कांग्रेस और RJD को भगवान राम, माता शबरी और निषादराज पसंद नहीं

Modi Araria rally: कहा- पहले चरण के मतदान में बिहार विकास के लिए वोट कर रहा
रैली को संबोधित करते पीएम मोदी। .(YT@NarendraModi via PTI)
Advertisement

Modi Araria rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि बिहार आज विकास के लिए मतदान कर रहा है और राज्य की जनता ने ‘‘जंगलराज'' से मुक्ति पाने का जो निर्णय लिया था, उसे फिर से कायम रखने का संकल्प लिया है।

अररिया में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज बिहार के अन्य हिस्सों में मतदान हो रहा है। लोग भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, युवा भी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। यह जनसैलाब बता रहा है कि बिहार के विधानसभा चुनाव का परिणाम क्या होने वाला है।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘फिर एक बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार... फिर एक बार सुशासन की सरकार। यह मोदी की गारंटी है। आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं।'' राज्य में पूर्ववर्ती राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शासन की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘जंगलराज'' के दौरान बिहार का विकास पूरी तरह ठप था।

उन्होंने कहा, ‘‘जंगलराज मतलब-कटुता, क्रूरता, कुशासन, कट्टा और ‘करप्शन'। उस दौर में बिहार की विकास रिपोर्ट कार्ड शून्य थी। कितने एक्सप्रेसवे बने, कोसी नदी पर कितने पुल बने, कितने खेल परिसर बने, कितने मेडिकल कॉलेज खुले?-सबका जवाब है ‘शून्य'। न कोई आईआईटी, न कोई आईआईएम।'' मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को ‘‘जंगलराज'' से निकालकर विकास की राह पर आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहा, ‘‘पटना में आईआईटी और एम्स की स्थापना हुई, दरभंगा में दूसरा एम्स बन रहा है, चार केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं-यह सब NDA सरकार के दौरान हुआ है, डबल इंजन की सरकार के दौरान हुआ है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है और ‘‘केवल NDA ही बिहार में विकास कर सकता है''।

उन्होंने कहा कि NDA सरकार गरीबों को पक्के मकान दे रही है, मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है, मुद्रा लोन दे रही है। ‘घुसपैठ' के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘‘यह NDA सरकार की चुनौती है कि घुसपैठियों का पता लगाया जाए और उन्हें देश से बाहर किया जाए। लेकिन कांग्रेस और RJD इन्हें संरक्षण दे रहे हैं।'' मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस और RJD इन्हें देश की नागरिकता देने की कोशिश कर रहे हैं।''

उन्होंने राहुल गांधी के नाम लिए बिना ही कहा कि कांग्रेस के नामदार नेता ने छठी मइया का अपमान किया, उसे ‘ड्रामा' और ‘नौटंकी' कहा। तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना ही उन्होंने कहा, ‘‘RJD के नामदार इस पर चुप हैं। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया, महाकुंभ की आलोचना की।''

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘‘कांग्रेस और RJD को भगवान राम, माता शबरी और निषादराज पसंद नहीं हैं-इसका मतलब है कि उन्हें दलितों से नफरत है।'' मोदी ने कहा कि NDA का मंत्र ‘‘सबको पढ़ाई, सबको दवाई, सबकी सुनवाई'' है।

उन्होंने बताया, ‘‘आज जूट किसानों को एमएसपी 5,600 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है, जबकि RJD शासन में उन्हें 1,000 रुपए भी नहीं मिलते थे।''' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी माताएं और बहनें जंगलराज को वापस नहीं आने देंगी।''

उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस और RJD में आपसी कलह चल रही है। ‘इंडिया' गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार खुद RJD के जंगलराज की आलोचना कर रहे हैं।'' सभा के अंत में उन्होंने जनता से अपील की, ‘‘आपका एक-एक वोट बिहार के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।''

Advertisement
Tags :
Bihar election campaignBihar electionsHindi NewsModi Araria rallyNarendra Modinarendra modi rallyनरेंद्र मोदीनरेंद्र मोदी रैलीबिहार चुनावबिहार चुनाव प्रचारमोदी अररिया रैलीहिंदी समाचार
Show comments