सूरत में गरजे PM मोदी, कहा- बिहार ने विपक्ष के जातिवादी एजेंडे को किया खारिज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बिहार की जनता ने जातिवाद का जहर उगलने वालों और मुस्लिम लीग-माओवादी गठजोड़ बन चुकी कांग्रेस को नकार दिया। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ काम कर चुके कांग्रेस के राष्ट्रवादी नेता "नामदार के कारनामों" से दुखी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी सूरत में रहने वाले बिहार के लोगों द्वारा आयोजित एक अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे, जहां उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनावों में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भारी जीत पर उन्हें बधाई दी। पिछले एक दशक में कांग्रेस की लगातार चुनावी हार उस पार्टी के लिए आत्ममंथन का विषय है। लोगों ने 'मुस्लिम लीग-माओवादी कांग्रेस' (एमएमसी) पार्टी को नकार दिया। इतना ही नहीं, उस पार्टी के वे राष्ट्रवादी नेता, जिन्होंने इंदिरा जी और राजीव जी के साथ काम किया था, 'नामदार' (राहुल गांधी) के हथकंडों से दुखी हैं।
वे (कांग्रेस) अपने सहयोगियों और यहां तक कि अपने कार्यकर्ताओं को भी चुनावी हार का कारण नहीं बता पा रहे हैं। उन्होंने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन), निर्वाचन आयोग और मतदाता सूची पुनरीक्षण को दोष देकर आसान रास्ता निकाल लिया है। बिहार चुनाव ने दिखा दिया कि लोगों ने जातिवाद का जहर उगलने वालों को नकार दिया है।
उन्होंने कहा कि राजग ने दलित बहुल 38 सीटों में से 34 पर जीत हासिल की है। दलितों ने भी कांग्रेस को नकार दिया है। राजग ने बिहार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और अन्य दलों के महागठबंधन का सफाया कर दिया। 243 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटें जीत लीं।
