Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PM Modi Rajasthan Visit : पीएम मोदी का कल बीकानेर में होगा मेगा मिशन, कई मेगा प्रोजेक्ट्स का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को बीकानेर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
**EDS: THIRD PARTY IMAGE** In this image released by @narendramodi via X on Tuesday, May 13, 2025, Prime Minister Narendra Modi during a visit at the Adampur air base in Punjab. (@narendramodi via PTI Photo)(PTI05_13_2025_000093A)
Advertisement

जयपुर, 21 मई (भाषा)

PM Modi Rajasthan Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

Advertisement

आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को राजस्थान के दौरे पर आएंगे। वे बीकानेर जाएंगे और पूर्वाह्न करीब 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। बयान के अनुसार प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके बाद, प्रधानमंत्री 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा पलाना में सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री देश में रेल अवसंरचना को निरंतर बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। राजस्थान में सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री तीन वाहन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे।

मोदी राजस्थान में सात सड़क परियोजनाओं को भी आम जनता को समर्पित करेंगे। राज्य में 4,850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ये सड़क परियोजनाएं माल और लोगों की सुगम आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगी। आधिकारिक बयान के अनुसार राजमार्ग भारत-पाक सीमा तक फैले हुए हैं, जो सुरक्षाबलों के लिए आवाजाही में सुगमता को बढ़ाते हैं और भारत के रक्षा अवसंरचना को मजबूत करते हैं।

Advertisement
×