PM Modi-PM Takaichi Talk : पीएम मोदी ने की जापानी प्रधानमंत्री से बातचीत, इनोवेशन से डिफेंस तक साझेदारी पर फोकस
PM Modi-PM Takaichi Talk : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची से मुलाकात की और नवाचार एवं रक्षा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ एक सार्थक बैठक हुई। हमने नवाचार, रक्षा, प्रतिभा आदान-प्रदान आदि क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गति देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।
मोदी ने कहा कि हम अपने देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने को भी उत्सुक हैं। एक बेहतर ग्रह के लिए भारत-जापान के बीच मजबूत साझेदारी महत्वपूर्ण है। अक्टूबर में जापान का नेतृत्व संभालने के बाद ताकाइची और प्रधानमंत्री मोदी के बीच यह पहली मुलाकात है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल अगस्त में जापान की यात्रा की थी। उनकी यात्रा के दौरान, भारत और जापान ने 13 प्रमुख समझौतों और घोषणाओं को अंतिम रूप दिया तथा कई परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत का ऐलान किया।
