Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PM Modi Mumbai Visit : पीएम मोदी के दौरे में सुरक्षा एहतियात, सभी प्रकार के गुब्बारे और ड्रोन पर लगी रोक

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मुंबई पुलिस का ड्रोन, पैराग्लाइडर, हल्के विमान उड़ाने पर प्रतिबंध

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरेंद्र मोदी
Advertisement

PM Modi Mumbai Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार को मुंबई दौरे के मद्देनजर पुलिस ने हवाई अड्डे और पश्चिमी उपनगरों के आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन, पैराग्लाइडर, रिमोट द्वारा संचालित बेहद हल्के विमान, सभी प्रकार के गुब्बारे और पतंगों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी भारत समुद्री सप्ताह 2025 के तहत आयोजित ‘मेरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव' को संबोधित करेंगे और ‘ग्लोबल मेरीटाइम सीईओ फोरम' की अध्यक्षता करेंगे, जो गोरेगांव ईस्ट स्थित ‘नेस्को एग्जिबिशन सेंटर' में आयोजित किया जा रहा है। मुंबई पुलिस द्वारा जारी यह प्रतिबंधात्मक आदेश बुधवार मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा।

Advertisement

आदेश में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अति विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की संभावना है और ऐसे आयोजन के दौरान आतंकी या असामाजिक तत्व ड्रोन, पैराग्लाइडर या रिमोट द्वारा संचालित अत्यधिक हल्के विमान का उपयोग करके हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। आदेश में कहा गया है कि इससे ‘‘शांति भंग होने, सार्वजनिक शांति में अव्यवस्था और जन-जीवन, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सार्वजनिक संपत्ति को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

Advertisement

इस स्थिति में तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता को देखते हुए गुब्बारे और पतंगों समेत इन सभी उड़ान गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध शहर के हवाई अड्डे, सहार, विले पार्ले, अंधेरी, गोरेगांव, वनराई, जोगेश्वरी, एमआईडीसी, दिंडोशी और आरे पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में लागू रहेगा।

अधिकारियों ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत दंडित किया जाएगा, जिसमें एक वर्ष तक की कैद या 5,000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने बुधवार को दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक वाकोला फ्लाईओवर से दहिसर टोल नाका तक वेस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

Advertisement
×