PM Modi ने दक्षिण कोरिया के विशेष दूतों से की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने की जताई प्रतिबद्धता
              राष्ट्रपति ली जे म्यांग के साथ अपनी सकारात्मक बैठक को याद किया
            
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के विशेष दूतों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। मोदी ने कहा कि उस देश के साथ भारत की विशेष रणनीतिक साझेदारी नवाचार और रक्षा से लेकर पोत निर्माण तक बढ़ती जा रही है।
मोदी ने ‘एक्स' पर कहा कि लोकतंत्रों के बीच घनिष्ठ सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि में योगदान देता है। उन्होंने कहा कि किम बू क्यूम के नेतृत्व में कोरिया गणराज्य के विशेष दूतों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हुई। राष्ट्रपति ली जे म्यांग के साथ अपनी सकारात्मक बैठक को याद किया।
भारत-कोरिया गणराज्य विशेष रणनीतिक साझेदारी, जिसके 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं। नवाचार और रक्षा से लेकर जहाज निर्माण और कौशल गतिशीलता तक निरंतर आगे बढ़ रही है। दक्षिण कोरिया का आधिकारिक नाम कोरिया गणराज्य है।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        