PM Modi Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि और नववर्ष की शुभकामनाएं, कहा - 'पूरा महीना त्योहारों और पर्वों का'
PM Modi Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि और नववर्ष की शुभकामनाएं, कहा - 'पूरा महीना त्योहारों और पर्वों का'
नई दिल्ली, 30 मार्च (भाषा)
PM Modi Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों को नवरात्रि एवं पारंपरिक भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दीं जिसे समस्त भारत में विभिन्न त्योहारों के रूप में मनाया जाता है।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। शक्ति-साधना का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को साहस, संयम और सामर्थ्य से परिपूर्ण करे। जय माता दी।''
उन्होंने पंडित जसराज की आवाज में देवी मां को समर्पित एक भजन भी सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा, ‘‘नवरात्रि का आरंभ माता के उपासकों में भक्ति का एक नया उल्लास जागृत करता है। देवी मां की आराधना को समर्पित पंडित जसराज जी की यह स्तुति हर किसी को मंत्रमुग्ध करने वाली है…।''
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ‘पोस्ट' में लोगों को नव संवत्सर की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘‘समस्त देशवासियों को नव संवत्सर की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन-पुनीत अवसर आप सभी के जीवन में नया उत्साह लेकर आए और विकसित भारत के संकल्प में भी नई ऊर्जा भरे।''
मोदी ने पारंपरिक नववर्ष के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों उगादी, चेटी चंड, साजिबु चेरोबा, नवरेह और गुड़ी पड़वा की भी शुभकामनाएं दीं।