PM Modi Maa Dispute : पीएम मोदी की मां पर बनी एआई वीडियो पर भाजपा का पलटवार, कहा - कांग्रेस ने लांघी मर्यादा
PM Modi Maa Dispute : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां से जुड़ा एक एआई-जनरेटेड वीडियो बिहार कांग्रेस इकाई द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर साझा किए जाने को लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने घटिया राजनीति की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस न सिर्फ इस वीडियो का बचाव कर रही है बल्कि प्रधानमंत्री की मां और मातृशक्ति का अपमान करना उसकी आदत बन गई है।
भाजपा ने कहा कि यह पार्टी गांधीवादी की बजाय गालीवादी बन गई है और महिला एवं मातृ शक्ति का अपमान कांग्रेस की पहचान है। वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस और राजद पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसी की दिवंगत मां का मज़ाक उड़ाना राजनीति की गिरावट का उदाहरण है। ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद गठबंधन को करारा जवाब देगी। गौरतलब है कि बिहार कांग्रेस ने 10 सितंबर को यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला था, जिसमें दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री अपनी मां का सपना देख रहे हैं और वह उनकी राजनीति की आलोचना कर रही हैं।
इससे पहले भी कथित रूप से कांग्रेस और राजद के एक कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपशब्द कहे गए थे। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने एआई-जनरेटेड वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि इस तरह का वीडियो साझा करना बेहद नीच हरकत है। उनके अनुसार, कांग्रेस ने यह साफ कर दिया है कि दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली देना कोई गलती नहीं, बल्कि सोची-समझी रणनीति थी। संजय झा ने कहा कि यह सिर्फ एक मां का नहीं, बल्कि हर मां और महिला का अपमान है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड लहर देखकर कांग्रेस के नेता हताश हो चुके हैं और अब खबरों में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री और उनकी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना ही उनका हथियार बन गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जागरूक जनता इस तरह की हरकतों का करारा जवाब देगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुक्त बिहार तय है। वहीं,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां से जुड़े एआई-जनरेटेड वीडियो पर उठे विवाद के बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सफाई दी है।
उन्होंने कहा कि यह वीडियो केवल मां और बेटे के रिश्ते को दर्शाता है, इसमें किसी खास व्यक्ति पर कटाक्ष नहीं किया गया है। राजेश राम के अनुसार, वीडियो में कहीं भी किसी नाम का जिक्र नहीं है, बल्कि यह एक मां को अपने बेटे को शिक्षा देते हुए दिखाता है। उन्होंने कहा कि हर मां सम्माननीय है और कांग्रेस का उद्देश्य केवल जनता के मुद्दों को सामने लाना है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पूरा वीडियो देखने पर इसका असली संदेश समझ में आता है, इसलिए अधूरा देख कर निष्कर्ष निकालना गलत होगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस किसी तरह की भाषाई हिंसा में विश्वास नहीं करती। उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा रोजगार, महंगाई और कानून-व्यवस्था जैसे वास्तविक मुद्दों पर ही बात करना चाहती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तकनीक के इस युग में एआई का इस्तेमाल रचनात्मक तरीके से होना चाहिए, लेकिन इसका गलत अर्थ निकालना राजनीतिक बहस को भटकाने जैसा है।