PM Modi in Arunachal: पीएम मोदी बोेले- किसी भी कठिन विकास कार्य को छोड़ देना कांग्रेस की 'पुरानी आदत'
PM Modi in Arunachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की किसी भी कठिन विकास कार्य को छोड़ देना ‘‘पुरानी आदत'' है और इससे पूर्वोत्तर को काफी नुकसान हुआ है। ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह जानते थे कि पूर्वोत्तर का विकास दिल्ली से नहीं किया जा सकता, इसलिए उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को इस क्षेत्र में अधिक बार भेजा और वह स्वयं यहां 70 से अधिक बार आए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस की एक पुरानी आदत है कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, उस काम को वह कभी हाथ ही नहीं लगाती। कांग्रेस की इस आदत से पूर्वोत्तर को बहुत नुकसान हुआ।''
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्व सरकारें जो सीमा से सटे गांव थे, उन्हें ‘लास्ट विलेज' कहकर पल्ला झाड़ लेती थीं और यही कारण है कि सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों का पलायन होता गया।।' प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन जीएसटी सुधारों की शुरुआत के साथ, इस त्योहारी सीज़न में लोगों को "दोहरा लाभ" मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज, देश भर में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो गए हैं और जीएसटी 'बचत उत्सव' शुरू हो गया है। त्योहारों के मौसम में लोगों को दोहरा लाभ मिला है।'' उन्होंने कहा, "जीएसटी सुधारों से रसोई का बजट कम होगा और महिलाओं को मदद मिलेगी।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार हर चीज़ महंगी होने के बावजूद कर बढ़ाती रही। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने लोगों पर भारी करों का बोझ डाला, लेकिन हमारी सरकार ने धीरे-धीरे करों को कम करके उन्हें राहत दी है।''
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सभी सरकारों ने सीमावर्ती गांवों की उपेक्षा की, जिसके कारण इन क्षेत्रों से लोगों का पलायन हुआ। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश की इसलिए भी उपेक्षा की क्योंकि केवल दो लोकसभा सीटें हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ जब मुझे 2014 में देश की सेवा करने का अवसर मिला तो मैंने देश को कांग्रेस की मानसिकता से मुक्त करने का संकल्प लिया था। हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत किसी राज्य में वोटों या सीटों की संख्या नहीं, बल्कि 'राष्ट्र प्रथम' है। हमारा एकमात्र मंत्र है ‘नागरिक देवो भव'।''
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं का उन्होंने अनावरण किया, वे ‘डबल इंजन' सरकार के ‘दोहरे लाभ' का उदाहरण हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले 10 वर्षों में अरुणाचल को केंद्र से एक लाख करोड़ रुपये मिले हैं जो कांग्रेस शासन के दौरान मिले धन से 16 गुना ज़्यादा है।''
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5,125.37 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण किया। ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में आयोजित एक समारोह में डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री ने शि-योमी जिले में दो प्रमुख पनबिजली परियोजनाओं और तवांग में एक सम्मलेन केंद्र की की आधारशिला रखी।
अधिकारियों ने बताया कि 186 मेगावाट क्षमता वाली तातो-1 परियोजना का विकास अरुणाचल प्रदेश सरकार और ‘नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड' (एनईईपीसीओ) द्वारा संयुक्त रूप से 1,750 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे सालाना लगभग 802 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 240 मेगावाट की हीओ परियोजना का विकास भी राज्य सरकार और एनईईपीसीओ द्वारा 1,939 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा जिससे हर साल करीब 1000 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन की उम्मीद है।
मोदी ने तवांग में एक सम्मेलन केंद्र की आधारशिला भी रखी, जिसका निर्माण पीएम-डिवाइन योजना के तहत 145.37 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1500 से अधिक लोगों की क्षमता वाले इस केंद्र वैश्विक मानकों पर तैयार किया जाएगा और यह क्षेत्र की पर्यटन व सांस्कृतिक क्षमता को बढ़ावा देगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 1290 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी शुरुआत की, जो संपर्क, स्वास्थ्य और अग्नि सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए हैं। राज्यपाल के.टी. परनाइक, मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू कार्यक्रम में उपस्थित थे।