Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीएम मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदला : नड्डा

केंद्र में भाजपा सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा अध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी िदल्ली मेें पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य। -मुकेश अग्रवाल
Advertisement

नयी दिल्ली, 9 जून (एजेंसी)

भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 11 साल के कार्यकाल को ‘स्वर्ण अक्षरों’ में लिखा जाएगा। मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया और एक जिम्मेदार और जवाबदेह सरकार देकर सुशासन की राजनीति शुरू की, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ‘भ्रष्टाचार, घोटाले और तुष्टीकरण’ की राजनीति में लिप्त रही।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए कार्य असाधारण हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘गैर-जिम्मेदार’ नेता करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित बेबुनियाद सवाल पूछकर गैर-जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। नड्डा ने कहा, ‘उनका (राहुल का) मकसद समझ पाना मुश्किल है। वह सर्वदलीय बैठक में भाग लेते हैं और कहते हैं कि वह देश के साथ खड़े हैं। वह बाहर आते हैं और बेबुनियाद सवाल उठाते हैं। मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि वह गैर-जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।’

नड्डा ने निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी और उनके सहयोगियों की तुलना क्रिकेट मैच में हारने वाले उस खिलाड़ी से की जो हार के लिए अंपायर को दोषी ठहराता है और जीत होने पर श्रेय लेता है। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन में गिरावट के बाद केंद्र सरकार की स्थिरता के सवाल पर नड्डा ने कहा कि राजग सरकार न केवल यह कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि अगला कार्यकाल भी पूरा करेगी। इस मौके पर पीएम मोदी द्वारा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित नहीं करने पर नड्डा ने कहा कि अगर सत्ता में बैठे प्रमुख दल का अध्यक्ष मीडिया से बात करता है तो इसमें क्या गलत है।

सरकार वर्तमान की बात छोड़ 2047 के सपने बेच रही : राहुल गांधी पेज 10

मोदी है तो मुमकिन है

नड्डा ने मोदी सरकार द्वारा लिए गए साहसिक निर्णय गिनाते हुए अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, तीन तलाक को खत्म करने, वक्फ संशोधन, नोटबंदी और महिला आरक्षण विधेयक का जिक्र किया। नड्डा ने कहा कि पहले की सरकार भ्रष्टाचार और निराशा के माहौल से भरी थी। 2014 के बाद माहौल पूरी तरह बदल गया। आज लोग गर्व से कहते हैं, ‘मोदी है तो मुमकिन है।’

Advertisement
×