मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

PM Modi Haryana Visit : पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा - उनके शासन में देश ने देखा ‘ब्लैकआउट' लेकिन अब निर्यात हो रही बिजली

कांग्रेस शासन में देश ने ‘ब्लैकआउट' देखा, अब बिजली का निर्यात हो रहा है: प्रधानमंत्री मोदी
Advertisement

यमुनानगर (हरियाणा), 14 अप्रैल (भाषा)

PM Modi Haryana Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 2014 से पहले जब कांग्रेस सत्ता में थी तो ‘‘ब्लैकआउट'' (बिजली गुल होने) की स्थिति थी लेकिन पिछले एक दशक में भारत का बिजली उत्पादन दोगुना हो गया है।

Advertisement

मोदी ने यहां दीनबंधु छोटू राम ताप विद्युत संयंत्र में 800 मेगावाट की अत्याधुनिक ताप विद्युत इकाई की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य भाजपा की ‘‘डबल इंजन सरकार'' की ‘‘डबल स्पीड'' देख रहा है। यह ताप विद्युत इकाई 233 एकड़ में फैली है और इसके लगभग 8,470 करोड़ रुपये की लागत से मार्च 2029 तक चालू होने की उम्मीद है।

इससे हरियाणा की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को काफी बढ़ावा मिलेगा और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। ‘गोबरधन' (गैल्वेनाइजिंग आर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्सेज धन)के विजन को आगे बढ़ाते हुए मोदी ने यहां मुकरबपुर में एक ‘संपीड़ित जैव गैस' (सीबीजी) संयंत्र की आधारशिला भी रखी।

इस संबंध में पूर्व में जारी एक बयान के अनुसार, संयंत्र का निर्माण कार्य 2027 तक पूरा हो जाएगा और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। इससे स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करते हुए प्रभावी जैविक अपशिष्ट प्रबंधन में मदद मिलेगी।

मोदी ने यहां से भारतमाला परियोजना के तहत लगभग 1,070 करोड़ रुपये की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी डिजिटल उद्घाटन किया। बाईपास से रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल यात्रा का समय एक घंटे कम होगा और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDouble Engine GovernmentHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab GovernmentPM Modi Haryana VisitPM Modi Hisar TourPM Narendra Modiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार