PM Modi Cyprus Tour : राजनीति से परे सम्मान... साइप्रस की सांसद ने स्वागत समारोह के दौरान मोदी के छुए पैर
मोदी का पारंपरिक तरीके से पैर छूकर स्वागत करती हुई दिख रही हैं
Advertisement
निकोसिया, 16 जून (भाषा)
PM Modi Cyprus Tour : साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ सोमवार को ‘सेंटर ऑफ निकोसिया' पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आदर भाव दिखाते हुए देश की एक सांसद ने प्रधानमंत्री के पैर छुए।
Advertisement
सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो में निकोसिया परिषद की सदस्य मिकेला किथ्रेओटी म्लापा प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तरीके से पैर छूकर स्वागत करती हुई दिख रही हैं।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान बड़ी विनम्रता से उनका अभिवादन स्वीकार किया, जो दुनिया भर के देशों के साथ भारत के गहरे सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाता है। यह ऐतिहासिक केंद्र पुराने निकोसिया का हिस्सा है। यह अपनी किलों, पारंपरिक वास्तुकला और बाजारों के लिए प्रसिद्ध है।
Advertisement
×