PM Modi Cyprus Tour : युद्ध नहीं, युग बदलने का समय है... साइप्रस में मोदी ने फिर दोहराया ‘नो वॉर एरा'
निकोसिया, 16 जून (भाषा)
PM Modi Cyprus Tour : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर "चिंता जताई'' और उन दोनों का मानना है कि ‘‘यह युद्ध का युग नहीं है।''
मोदी ने यहां क्रिस्टोडौलिडेस के साथ व्यापक वार्ता के बाद उनके साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम दोनों ने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर चिंता जताई। उनका नकारात्मक प्रभाव केवल उन क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है।"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "हम दोनों का मानना है कि यह युद्ध का युग नहीं है। बातचीत के जरिए समाधान और स्थिरता बहाल करने की जरूरत है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों में एक नया अध्याय लिखने का एक "स्वर्णिम अवसर'' है।