मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

PM मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सहित कई नेताओं ने राजीव गांधी की जयंती पर दी उन्हें श्रद्धांजलि

Rajiv Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई कांग्रेसी नेताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 81वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जयंती के उपलक्ष्य में उनके स्मारक वीरभूमि पर एक स्मृति...
स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @INCIndia
Advertisement

Rajiv Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई कांग्रेसी नेताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 81वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जयंती के उपलक्ष्य में उनके स्मारक वीरभूमि पर एक स्मृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, के.सी. वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि आर्पित करता हूं।'' खड़गे ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सद्भावना दिवस के मौके पर हम राजीव गांधी को याद कर रहे हैं। वह एक ऐसे उत्कृष्ट नेता थे जिन्होंने करोड़ों लोगों में उम्मीद जगाई और भारत को 21वीं सदी में आगे बढ़ाया।''

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की विरासत का उदाहरण भारत के लिए उनकी अनगिनत उपलब्धियां हैं जिनसे देश में बड़े और परिवर्तनकारी बदलाव आए। खरगे ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसे राजीव गांधी जी के अभूतपूर्व कदम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लेकर आए।''

अपने परिवार के साथ वीरभूमि में मौजूद रहीं प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘विरासत में आप से करुणा, प्रेम और देशभक्ति का धर्म मिला। हम दोनों हमेशा के लिए ये धर्म निभायेंगे। न कोई तोड़ पाएगा, न कोई रोक पाएगा, न कभी हमारे कदम लड़खड़ायेंगे।''

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMallikarjun KhargeNarendra ModiRajiv Gandhi Jayantiनरेंद्र मोदीमल्लिकार्जुन खड़गेराजीव गांधी जयंतीहिंदी समाचार