PM मोदी ने मुक्केबाज जैसमीन और मीनाक्षी को विश्व चैंपियन बनने पर दी बधाई, कहा- शानदार प्रदर्शन पर हमें गर्व है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली जैसमीन लंबोरिया (57 किग्रा) और मीनाक्षी (48 किग्रा) को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘लिवरपूल में 2025 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मीनाक्षी के शानदार प्रदर्शन पर हमें गर्व है। उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
उनकी सफलता और दृढ़ संकल्प भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। आगामी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। पदार्पण कर रही मीनाक्षी ने पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान की नाजिम काइजेबे को 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में 4-1 से हराकर जुलाई में विश्व कप में मिली हार का बदला चुकता किया।
मोदी ने जैसमीन को बधाई देते हुए लिखा कि जैसमीन लंबोरिया को 57 किग्रा भार वर्ग में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में जीत के लिए बधाई। उनका शानदार प्रदर्शन आने वाले समय में अनगिनत खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
जैसमीन पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता पोलैंड की जूलिया जेरेमेटा को 4-1 से हराकर फीदरवेट वर्ग में चैम्पियन बन गई। भारत ने इस तरह विदेशी सरजमीं पर महिला वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार पदक अपने नाम किए।