मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

PM मोदी ने हिमाचल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 1,500 करोड़ रुपये सहायता पैकेज की घोषणा

‘मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये’
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1,500 करोड़ रुपये के वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने यह घोषणा मंडी और कुल्लू जिलों के गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने और राज्य में बाढ़ व भूस्खलन की स्थिति की समीक्षा करने के बाद की।

Advertisement

इसके बाद वह कांगड़ा पहुंचे, जहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। भाजपा नेताओं में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल भी गगल हवाई अड्डे पर मौजूद रहे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को मानसून से हुई तबाही की विस्तृत जानकारी दी। राज्य सरकार के अनुसार, अब तक हिमाचल प्रदेश को 4,500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है, जबकि 370 लोगों की मौत हो चुकी है और 41 लोग अभी भी लापता हैं।

Advertisement
Show comments