ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

PM Modi America Visit : जब राष्ट्रपति ट्रंप ने किया अदाणी पर सवाल, पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब कि सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

PM Modi America Visit : जब राष्ट्रपति ट्रंप ने किया अदाणी पर सवाल, पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब कि सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Advertisement

वाशिंगटन, 14 फरवरी (भाषा)

PM Modi America Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी से अमेरिका दौरा पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, अरबपति एलन मस्क और रिपब्लिकन पार्टी के नेता विवेक रामास्वामी के साथ अलग-अलग बातचीत की। इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में मुलाकात की।

Advertisement

बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से बिजनेसमैन अदाणी के बारे में सवाल किया, जिसपर पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया एक परिवार है। जब ट्रंप ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या कारोबारी गौतम अदाणी से जुड़ा मुद्दा बातचीत में उठा। अदाणी पर पीएम मोदी ने जो जवाब दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ‘‘भारत एक लोकतंत्र है और हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुंबकम' की है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। मेरा मानना ​​है कि हर भारतीय से मेरा नाता है।'' मोदी ने कहा कि दो नेताओं के बीच बातचीत में ऐसे व्यक्तिगत मामलों पर चर्चा नहीं की जाती। उन्होंने कहा, ‘‘दो देशों के दो प्रमुख नेता कभी भी ऐसे व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा नहीं करते।''

वहीं, पीएम मोदी ट्रंप की सहारना करते हुए कहा, ‘‘एक बात जिसकी मैं गहराई से सराहना करता हूं और जो मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से सीखी है, वह यह है कि वे राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च मानते हैं। उनकी तरह मैं भी भारत के राष्ट्रीय हित को हर चीज से ऊपर रखता हूं।''

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGautam AdaniHindi Newslatest newsPM Modi America VisitPM Narendra Modipresident Donald TrumpWashington DCWhite Houseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार