PM Modi AI Video : कोर्ट ने लगाई कांग्रेस को फटकार, PM मोदी और दिवंगत मां का AI वीडियो हटाने का दिया निर्देश
अदालत का कांग्रेस को प्रधानमंत्री, उनकी दिवंगत मां का कृत्रिम मेधा-निर्मित वीडियो हटाने का निर्देश
Advertisement
PM Modi AI Video : पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को उसके सोशल मीडिया खातों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का कृत्रिम मेधा-निर्मित वीडियो हटाने का बुधवार को निर्देश दिया।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पी. बी. बैजंत्री ने यह आदेश विवेकानंद सिंह द्वारा दायर एक याचिका पर पारित किया। इस याचिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग को भी प्रतिवादी बनाया गया था।
Advertisement
निर्वाचन आयोग के वकील सिद्धार्थ प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “अदालत ने वीडियो को तत्काल हटाने का आदेश देते हुए गांधी, फेसबुक, एक्स और गूगल को नोटिस भी जारी किया है।”
कांग्रेस की बिहार इकाई ने पिछले सप्ताह ‘एक्स' पर अपने खाते से यह वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दिखाया था कि प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां उनकी राजनीति के लिए उनकी आलोचना कर रही हैं।
Advertisement