Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीएम ने दो बड़ी कृषि योजनाओं का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 35,440 करोड़ रुपये की दो प्रमुख कृषि योजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें 24,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (पीएम-डीडीकेवाई) और 11,440 करोड़ रुपये का दलहन आत्मनिर्भरता मिशन शामिल है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं के शुभारंभ के दौरान बोलते हुए। पीटीआई
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 35,440 करोड़ रुपये की दो प्रमुख कृषि योजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें 24,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (पीएम-डीडीकेवाई) और 11,440 करोड़ रुपये का दलहन आत्मनिर्भरता मिशन शामिल है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के पूसा परिसर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजनाएं लाखों किसानों का भाग्य बदल देंगी। उन्होंने किसानों से घरेलू और वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री ने कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में 5,450 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और लगभग 815 करोड़ रुपये की अतिरिक्त परियोजनाओं की आधारशिला रखी। दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का लक्ष्य 2030-31 तक दलहन उत्पादन को मौजूदा 252.38 लाख टन से बढ़ाकर 350 लाख टन करना है, जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी।

Advertisement
Advertisement
×