Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PM कार्की ने आम चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक 

कार्की ने शनिवार को नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा और विश्व प्रकाश शर्मा से मुलाकात की

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सुशीला कार्की की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement
नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में सभी 7 प्रांतों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक संयुक्त बैठक की। प्रधानमंत्री के प्रेस समन्वयक राम बहादुर रावल ने कहा कि यह बैठक बदले हुए राजनीतिक संदर्भ में संघीय और प्रांतीय सरकारों के बीच संवाद और समन्वय को मजबूत करने के लिए बुलाई गई थी।
कार्की (73 वर्ष) 12 सितंबर को तत्कालीन पीएम के पी शर्मा ओली के पद से हटने के बाद नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर युवाओं के नेतृत्व वाले ‘जेन जेड' के विरोध प्रदर्शनों के बाद ओली को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था। यह बैठक आम चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श का एक और चरण था।
आम सहमति बनाने के उद्देश्य से अगले साल मार्च में होने वाले चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ ‘जेन जेड' समूह के साथ कार्की की बैठकों का सिलसिला जारी है। चुनाव के संबंध में राजनीतिक दलों द्वारा रुख स्पष्ट किए जाने की आवश्यकता को लेकर कार्की ने शनिवार को नेपाली कांग्रेस (एनसी) के महासचिव गगन थापा और विश्व प्रकाश शर्मा से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्की के सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, एक घंटे तक चली यह बैठक सरकार की चुनाव तैयारियों, कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार और चुनाव से पहले पूरे किए जाने वाले अन्य कार्यों पर केंद्रित रही। नेपाली कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें चुनावों में भागीदारी के लिए अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।
Advertisement
×