Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PM-JAY 70+: बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बना कैसे कराएं मुफ्त इलाज, यहां पढ़ें स्टेप बाई स्टेप

सरकारी या गैर-सरकारी किसी भी क्षेत्र से रिटायर वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 5 दिसंबर (ट्रिन्यू)

PM-JAY 70+: भारत सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू कर दी है। इस योजना का उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। 5 लाख रुपये तक के हेल्थ कवर वाली इस योजना का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आइए जानते हैं, इस योजना से जुड़ी हर जरूरी जानकारी...

Advertisement

आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य

योजना में नामांकन के लिए बुजुर्गों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, आधार से लिंक मोबाइल नंबर भी सक्रिय (Active) होना चाहिए क्योंकि नामांकन प्रक्रिया के दौरान OTP की आवश्यकता होती है। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या सक्रिय नहीं है, तो पहले इसे अपडेट करवा लें।

आय सीमा का कोई बंधन नहीं

70+ उम्र के बुजुर्गों के लिए इस योजना में आय या किसी अन्य प्रकार की पात्रता नहीं रखी गई है। सरकारी या गैर-सरकारी किसी भी क्षेत्र से रिटायर वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप किसी अन्य स्वास्थ्य योजना जैसे CGHS, SGHS, ECHS, या ESIC से जुड़े हैं, तो आप अपनी पुरानी योजना या आयुष्मान भारत योजना में से किसी एक को चुन सकते हैं।

पारिवारिक कवर, व्यक्तिगत नहीं

यह योजना प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये का सामूहिक कवर प्रदान करती है। यानी यह राशि परिवार के सभी बुजुर्ग सदस्यों के बीच साझा की जाएगी। हर बुजुर्ग को अलग-अलग 5 लाख का कवर नहीं मिलेगा।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं?

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए https://nha.gov.in/PM-JAY वेबसाइट पर जाएं।

1. PMJAY For 70+ पर क्लिक करें।

2. Enroll For PMJAY For 70+ का विकल्प चुनें।

3. अपनी भूमिका चुनें:

- खुद के लिए: Beneficiary।

- परिवार के सदस्य द्वारा: Operator।

4. आवश्यक जानकारी (आधार, मोबाइल नंबर, फैमिली आईडी) दर्ज करें और e-KYC प्रक्रिया पूरी करें।

5. नामांकन पूरा होने के बाद, कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

मोबाइल ऐप का उपयोग

आप आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए Ayushman App का भी उपयोग कर सकते हैं:

1. ऐप इंस्टॉल करें और अपनी भाषा चुनें।

2. Beneficiary या Operator विकल्प का चयन करें।

3. आधार और अन्य जानकारी देकर e-KYC प्रक्रिया पूरी करें।

4. कार्ड डाउनलोड करें।

सहायता की जरूरत हो तो क्या करें?

  • अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nha.gov.in/PM-JAY पर जाएं।
  • नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर संपर्क करें।
  • हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सहायता प्राप्त करें।
Advertisement
×