PM in Odisha : जगन्नाथ की धरती सर्वोपरि... मोदी ने ठुकराया ट्रंप का न्योता, कहा- दोपहर के भोजन के लिए वाशिंगटन किया था आमंत्रित
भुवनेश्वर, 20 जून (भाषा)
PM in Odisha : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वाशिंगटन आने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। इसके बजाय उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पवित्र भूमि ओडिशा आने का विकल्प चुना।
भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैं जी 7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा में था, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे फोन किया। चर्चा तथा दोपहर के भोजन के लिए वाशिंगटन आमंत्रित किया। मैंने निमंत्रण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे भगवान जगन्नाथ की भूमि ओडिशा जाना है। मैंने विनम्रतापूर्वक उनके निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मोदी-ट्रंप के फोन कॉल के संबंध में एक बयान में कहा कि मोदी ने मंगलवार को कनाडा से लौटते समय ट्रंप के अमेरिका आने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था। मोदी ने कहा कि वह पहले से तय कार्यक्रम के कारण निमंत्रण स्वीकार नहीं कर सकते। उन्होंने ट्रंप को इस वर्ष के अंत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया। दोनों नेताओं की कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात होनी थी।
हालांकि, इजराइल और ईरान में बढ़ते टकराव के बीच ट्रंप सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर अमेरिका चले गए। मोदी ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार की पहली वर्षगांठ समारोह में भाग लिया और 18,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।