विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद, छह शव परिजनों को सौंपे
अहमदाबाद, 13 जून (एजेंसी)
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में अब तक 265 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से 241 मृतक विमान में सवार पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स थे। पांच मृतक उस मेडिकल हॉस्टल के हैं, जहां प्लेन क्रैश हुआ था। मारे गए लोगों में से छह की शिनाख्त के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं।
वहीं, गुजरात एटीएस ने विमान के मलबे से फ्लाइट का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर व ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम जल्द ही यहां आएगी और डीवीआर की जांच करेगी। इससे पहले शुक्रवार सुबह पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया।
इसके बाद वे सिविल अस्पताल गए, जहां वे करीब 10 मिनट पीड़ितों से मिले। नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू और गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने प्रधानमंत्री को विमान के मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकारी दी। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे।
मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे के पास गुजरात राज्य विमानन अवसंरचना कंपनी लिमिटेड (गुजसेल) के दफ्तर में प्रदेश के और नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बीच, विमानन नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की सुरक्षा जांच बढ़ाने का आदेश दिया।
डीजीसीए के विस्तृत निरीक्षण के तहत विमानों की विभिन्न प्रणालियों की जांच और ‘टेक-ऑफ' (उड़ान भरने संबंधी) मापदंडों की समीक्षा की जाएगी। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के बेड़े में 26 बोइंग 787-8 और सात बोइंग 787-9 विमान हैं। वहीं, कंपनी की तरफ से बताया गया कि दुर्घटना की जांच के लिए ब्रिटेन और अमेरिका से जांच दल अहमदाबाद पहुंच गये हैं।
शवों की पहचान के लिए डीएनए जांच शुरू
पुलिस निरीक्षक चिराग गोसाई ने कहा कि शवों की पहचान के लिए डीएनए के नमूने एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि पूरी तरह झुलस चुके शवों की पहचान की जा सके। 215 मृतकों के रिश्तेदारों ने अपने नमूने देने के लिए हमसे संपर्क किया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कक्ष में पहुंचने वाले परिजनों से जानकारी जुटाने के बाद उन्हें डीएनए के नमूने देने के लिए बीजे मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। डीएनए नमूने के मिलान की प्रक्रिया पूरी होने में करीब 72 घंटे लगेंगे। एक बार मिलान हो जाने पर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
एजेंसियों ने शुरू की जांच
वहीं, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने शुक्रवार को अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया। नागर विमानन मंत्रालय के तहत आने वाले विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने भी दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गये गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के परिजनों से शुक्रवार को यहां मुलाकात की और उन्हें (रूपाणी को) एक विनम्र और मेहनती नेता के रूप में याद किया। एअर इंडिया ने मारे गए लोगों के रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक (लंदन) हवाई अड्डों पर सहायता केंद्र स्थापित किए हैं।
ट्रैफिक के कारण छूटी फ्लाइट
भारत आई ब्रिटेन की रहने वाली भूमि चौहान 12 जून अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई एअर इंडिया की उड़ान छूटने पर भगवान का धन्यवाद कर रही हैं। भूमि भारी ट्रैफिक में फंसने से हवाई अड्डे पर देरी से पहुंचीं। भूमि ने कहा कि वह लंदन जाने वाली उड़ान संख्या एआई 171 में सवार होने से सिर्फ 10 मिनट से चूक गईं। भूमि ने कहा, यातायात के कारण मेरी फ्लाइट छूट गई थी।
मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। सके अलावा, एयरलाइन ने भारत से कॉल करने वालों के लिए एक विशेष यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 तथा भारत के बाहर से कॉल करने वालों के लिए 918062779200 शुरू किया है।