Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एच-1बी विवाद/ वार्ता से पहले पर पीयूष गोयल बोले- हमारी प्रतिभा से डरती है दुनिया

प्रवासी भारतीयों से भारत में नवाचार करने का आग्रह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पीयूष गोयल। -फाइल फोटो
Advertisement
सोमवार को अमेरिका के साथ अपनी व्यापार वार्ता से पहले, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि दुनिया 'हमारी प्रतिभा से थोड़ी डरी हुई है'। उनका इशारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले की ओर था जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से भारत के उच्च-कुशल श्रमिकों को लक्षित करते हुए एच-1बी वीज़ा शुल्क को बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर कर दिया गया था।

गोयल ने कहा, 'वे भारत के साथ व्यापार बढ़ाना चाहते हैं। वे संबंध सुधारना चाहते हैं,' और फिर मुस्कुराते हुए बोले : 'वे हमारी प्रतिभा से भी थोड़ा डरते हैं। हमें इस पर भी कोई आपत्ति नहीं है।'

Advertisement

उन्होंने भारतीय प्रतिभाओं से 'भारत आने, यहां नवाचार करने, यहां डिज़ाइन करने' का आग्रह किया, और इस बात पर ज़ोर दिया कि इससे आर्थिक विकास में तेज़ी आएगी।

गोयल ने अपनी टिप्पणी की शुरुआत भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौतों में वैश्विक रुचि का उल्लेख करते हुए की, जो देश की आर्थिक गति को रेखांकित करता है। 2025 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8 प्रतिशत बढ़ी, जो अर्थशास्त्रियों के अनुमानों से भी ज़्यादा है। गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विज़न को एक नारा के रूप में उद्धृत किया।

गोयल 16 सितंबर को नयी दिल्ली में मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच के साथ हुई 'सकारात्मक और रचनात्मक' वार्ता के आधार पर द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

यह यात्रा मई में वाशिंगटन में वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के साथ हुई वार्ता के बाद हो रही है और फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन से मेल खाती है, जिसमें 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करके 500 अरब डॉलर तक पहुँचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया था।

गोयल के साथ वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव और व्यापार समझौते के लिए भारत के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल और मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। उनके लुटनिक और व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर से मिलने की उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल के एजेंडे में टैरिफ, बौद्धिक संपदा और बाजार पहुंच के क्षेत्र में अंतर को पाटना शामिल है। दोनों पक्ष 2025 के अंत तक समझौते के पहले चरण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दोनों देशों के बीच संबंधों में उस समय खटास आ गई जब बढ़ते तनाव के बीच 25 से 29 अगस्त तक छठे दौर की वार्ता के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की नयी दिल्ली यात्रा अचानक स्थगित कर दी गई।

शनिवार को, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि 'प्रतिनिधिमंडल पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर शीघ्र निष्कर्ष निकालने के उद्देश्य से चर्चा को आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है।'

यह अमेरिका द्वारा चुनिंदा वस्तुओं पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ, जिसमें रूस से भारत की तेल खरीद से जुड़ा 25 प्रतिशत जुर्माना भी शामिल है, की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण व्यापार संबंधों को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विश्लेषकों के अनुसार, ये टैरिफ भारत के अमेरिका को लगभग 48 बिलियन डॉलर के निर्यात को प्रभावित करेंगे और इसके सकल घरेलू उत्पाद में 0.5 प्रतिशत की कमी कर सकते हैं।

Advertisement
×