ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पिंक कप : आगाज करेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

शारजाह, 19 फरवरी (एजेंसी) नये खिलाड़ियों से सजी भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम नये मुख्य कोच क्रिस्पिन छेत्री के मार्गदर्शन में बृहस्पतिवार को यहां पिंक लेडीज कप में जोर्डन के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। फीफा की अंतर्राष्ट्रीय विंडो में...
Advertisement

शारजाह, 19 फरवरी (एजेंसी)

नये खिलाड़ियों से सजी भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम नये मुख्य कोच क्रिस्पिन छेत्री के मार्गदर्शन में बृहस्पतिवार को यहां पिंक लेडीज कप में जोर्डन के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। फीफा की अंतर्राष्ट्रीय विंडो में हो रहे इस टूर्नामेंट में रूस और कोरिया भी भाग ले रहे हैं। भारतीय टीम में आशालता देवी और बाला देवी जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं, जबकि कुछ युवाओं को मौका दिया गया है। भारत एशिया रैंकिंग में 13वें और विश्व रैंकिंग में 69वें स्थान पर है जबकि जोर्डन उपमहाद्वीप में 14वें और विश्व में 74वीं रैंकिंग पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मैच हुए हैं जिसमें दोनों ने एक एक जीता और एक ड्रॉ रहा।

Advertisement

Advertisement