Pinjore Road Accident: पिंजौर टिपरा बाईपास पर खड़े ट्रक से टकराई कार, चार युवकों की मौत
Pinjore Road Accident: टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
पंचकूला, 23 फरवरी (हप्र)
Pinjore Road Accident: पिंजौर टिपरा बाईपास पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तड़के करीब 5 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो शव वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गए।
मृतकों की पहचान अध्यन बंसल, अदीप, चिराग मलिक और वैभव यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, चारों युवक कार से हिमाचल की ओर से लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना हो गई। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।
Pinjore Road Accident: तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार थी। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।