ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कोहरे में मोड़ पर ओवरटेक के दौरान पिकअप-कैंटर भिड़े, 11 की मौत

फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे पर भीषण हादसा
भीषण टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त वाहन। - निस
Advertisement

देवेन्द्र पाल/निस

अबोहर, 31 जनवरी

Advertisement

फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे स्थित गोलूका मोड़ पर पिकअप और कैंटर की टक्कर से पिकअप में सवार 26 लोगों में से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पंद्रह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को श्री गुरुहरसहाय व जलालाबाद के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। इनमें से छह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज भेजा गया। ये लोग किसी शादी समारोह में वेटर के काम के लिए जा रहे थे।

एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने बताया कि कोहरे में ओवरटेक के चलते टक्कर हुई। उन्होंने बताया कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को गुरुहरसहाय व जलालाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से 6 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया है। मृतकों की पहचान गोबिंद, विक्की, सुखविंदर, रवि, जसवंत सिंह, बग्गा सिंह, चांद, मलकीत सिंह एवं मनोज कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनोज ही पिकअप गाड़ी में सभी को जलालाबाद लेकर जा रहा था। इस बीच, गुरुहरसहाय के विधायक फौजा सिंह सरारी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देगी और घायलों का इलाज करवाया जाएगा।

इस बीच, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, ‘मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पंजाब सरकार कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।’ शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल, भाजपा नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह समेत अनेक लोगों ने हादसे पर दुख जताया है।

Advertisement