Petrol-Diesel Prices : खरगे ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा - पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जनता को लूट रही सरकार
नई दिल्ली, 17 मार्च (भाषा)
Petrol-Diesel Prices : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें न घटाकर जनता को लूट रही है।
खरगे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों कम नहीं कर रही है।
खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘कच्चे तेल की क़ीमत रही है लगातार लुढ़क, पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों को न घटा… मोदी सरकार जनता को लूट रही बेधड़क। लंबे-लंबे एकतरफ़ा पॉडकास्ट कर मोदी जी जनता को केवल “मन की बात” सुनाते हैं… तेल के खेल में उलझा कर महंगाई के आंसू रुलाते हैं।''
उन्होंने कहा, ‘‘मई 2014 से अब तक 34 प्रतिशत गिरा कच्चा तेल, 10 साल में 36 लाख़ करोड़ रुपये का कर वसूली खेल।'' खरगे ने सवाल किया, ‘‘कब होगी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती, कब तक बटोरती रहेगी भाजपा जनता से फिरौती?''