इमरान खान की जेल से रिहाई की मांग, पाक कोर्ट में याचिका
इस्लामाबाद, 9 मई (एजेंसी) जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई के लिए शुक्रवार को उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई। याचिका में कहा गया कि लंबे समय तक जेल में रहने के कारण उनकी...
Advertisement
इस्लामाबाद, 9 मई (एजेंसी)
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई के लिए शुक्रवार को उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई। याचिका में कहा गया कि लंबे समय तक जेल में रहने के कारण उनकी सेहत पर पड़ रहे असर और भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर उनकी जान को खतरा है।
Advertisement
इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने एक व्हाट्सएप मैसेज में कहा कि पार्टी के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने इमरान की रिहाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। खान (72) को अनेक मामलों में 2023 के मध्य से रावलपिंडी की अदियाला जेल में रखा गया है। केपी के मुख्यमंत्री अली अमीन ने आवेदन दायर कर कहा है कि भारत के साथ मौजूदा हालात को देखते हुए और राष्ट्रीय सौहार्द के लिए उन्हें तुरंत पैरोल पर रिहा किया जाना चाहिए।
Advertisement