Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Video: शिकायती पत्रों की माला बना घिसटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा व्यक्ति, बोला- न्याय दो

मध्य प्रदेश का नीमच जिला निवासी सात वर्ष से दे रहा शिकायत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कागजों के साथ घिसटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचता व्यक्ति। वीडियो ग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 4 सितंबर (ट्रिन्यू)

Madhya Pradesh News: सरकारी कार्यालयों में किस तरह से कामों में लेटलतीफी होती है और आम जनता इससे कैसे परेशान होती है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश का है। वीडियो में एक व्यक्ति रस्सी पर हजारों पन्ने बांधकर घिसटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच रहा है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो मध्य प्रदेश के नीमच जिले का है। मुकेश प्रजापत नाम का व्यक्ति हाथ व पांव में रस्सी के सहारे हजारों पन्ने बांधकर अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंच रहा है।

कार्यालय के बाहर मुकेश ने प्रजापत ने अपना चप्पल सिर पर रखते हुए मीडिया के सामने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी अब तो मुझे न्याय दे दो। सात वर्ष हो चुके हैं। अब वह चप्पल सिर पर रखकर न्याय की भीख मांग रहा है।

मुकेश ने कहा कि वह सात वर्ष से कार्यालय के चक्कर काट चुका है। कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र में मुकेश ने लिखा कि कांकरिया तलाई पंचायत नीमच जिले की सबसे पिछड़ी पंचायतों में से एक है। यहां जो भी सरपंच बनता है उसकी तो खूब तरक्की हो जाती है, लेकिन पंचायत का हाल वैसे का वैसा ही जैसे 20 वर्ष पहले थी। मुकेश ने लिखा की उसके गांव की बात सुनी जाए।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुकेश के वीडियो के साथ एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नीमच में जनसुनवाई में रेंगते हुए पहुंचने वाला ये शख्स अपने साथ शिकायतों और सुबूतों के कागजों के ढेर को घसीटता हुआ यादव सरकार की लाचारी दर्शा रहा है।

Advertisement
×